नीरव मोदी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी, इससे पहले 4 बार अर्जी खारिज हो चुकी - newsjunctions

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 5, 2019

नीरव मोदी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी, इससे पहले 4 बार अर्जी खारिज हो चुकी

लंदन. पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी (48) की जमानत याचिका पर यूके की अदालत में आज सुनवाई होगी। उसने 30 अक्टूबर को अर्जी दाखिल की थी। नीरव ने कहा कि वह बेचैनी और निराशा में है। इससे पहले 4 बार जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। नीरव 7 महीने से लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है। भारत की अपील पर प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद लंदन पुलिस ने 19 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था।

नीरव 20 लाख पाउंड का जमानती बॉन्ड भरने का प्रस्ताव दे चुका
नीरव के वकीलों ने जमानत दिलाने की पिछली चार कोशिशों में दलील दी कि उनके क्लाइंट की हिरासत काफी लंबी खिंच गई है और उसे नुकसान हो रहा है। वह जमानत के लिए अदालत की कोई भी शर्त मानने को तैयार है। नीरव के वकीलों ने इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से निगरानी रखने और 20 लाख पाउंड का जमानती बॉन्ड भरने जैसे प्रस्ताव भी दिए थे, लेकिन वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा था कि नीरव एक बड़े घोटाले का आरोपी है। जमानती बॉन्ड की रकम बढ़ाने से उसके भागने का जोखिम कम नहीं हो सकता। नीरव की जमानत अर्जी यूके हाईकोर्ट से भी खारिज हो चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नीरव मोदी।


from Dainik Bhaskar /national/news/nirav-modi-pnb-fraud-case-uk-court-hearing-bail-application-01680387.html

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages